For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया न्यायिक हिरासत में, 19 जुलाई तक नाभा जेल भेजे गए

12:46 PM Jul 06, 2025 IST
punjab  अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया न्यायिक हिरासत में  19 जुलाई तक नाभा जेल भेजे गए
शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया। फाइल फोटो: @bsmajithia via PTI
Advertisement

मोहाली, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मजीठिया को अब 19 जुलाई तक नाभा की नई जेल में रखा जाएगा।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने मजीठिया को 25 जून को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें मोहाली लाया गया, जहां अदालत ने पहले उन्हें 7 दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेजा, जिसे बाद में 4 दिन और बढ़ा दिया गया।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मजीठिया को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जाया गया, जहां सराया इंडस्ट्रीज़ से संबंधित साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की गई।

रविवार होने के बावजूद मोहाली कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। इसके साथ ही, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मोहाली आने की कोशिश कर रहे SAD नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, ताकि वे अदालत परिसर तक न पहुंच सकें।

Advertisement
Tags :
Advertisement