For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Accident News: समराला के पास दर्दनाक सड़क हादसा, युवा राइडर की मौत

02:24 PM Dec 09, 2024 IST
punjab accident news  समराला के पास दर्दनाक सड़क हादसा  युवा राइडर की मौत
Advertisement

समराला, 9 दिसंबर (सुरजीत सिंह/ निसं)

Advertisement

Punjab Accident News: चंडीगढ़ - लुधियाना नेशनल हाईवे पर गांव चहलां के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार राइडर की मौत का समाचार है।

मृतक की पहचान निहार खान, उम्र 32 साल, गांव गिल, जिला लुधियाना के रूप में हुई। उसे घायलावस्था में स्थानीय सिविल अस्पताल में लेजाते समय मौत हुई बताई जाती है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement

मोटरसाइकिल राइडर के साथी प्रिंस ने बताया कि वह मोरिंडा से वापिस लुधियाना की तरफ जा रहे थे कि गांव चाहलां के पास नेशनल हाइवे के मोड़ पर मोटरसाइकिल की रफ्तार अधिक होने कारण उसका संतुलन बिगड़ा गया और वह बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया और निहार खान की मौत हो गई।

गौरतलब है कि अक्सर राइडर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए लुधियाना से चंडीगढ़ और वापिस आते जाते हैं, जो सड़क हादसों के शिकार होते हैं। इससे पूर्व कुछ समय पहले ऐसे ही एक राइडर ने इसी नेशनल हाइवे पर अपनी जान गंवाने के साथ एक महिला की जान भी ले ली थी।

लोगों का आरोप है कि ऐसे युवाओं पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं और ये लोग मनमाने ढंग से अठखेलियां करते हुए सड़क पर लोगों की जान का खतरा बनते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement