मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab Accident News : मुक्तसर से अबोहर आ रही रोड़वेज बस खेतों में पलटी, 7 लोग घायल

05:32 PM Feb 18, 2025 IST

अबोहर, 18 फरवरी (दविंद्र पाल/निस)

Advertisement

Punjab Accident News : मंगलवार को एक ओर जहां फरीदकोट क्षेत्र निजी कंपनी की बस नाले में गिरने से एक महिला सहित पांच यात्रियो की मौत हो गई और करीब 27 यात्री घायल हो गए।

Advertisement

वहीं, बाद दोपहर मुक्तसर से अबोहर आ रही पंजाब रोड़वेज की बस मलोट के गांव महराजवाला में ट्राले से टकराने के बाद खेत की तरफ पलट गई है, जिसमें सात लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मुक्तसर से अबोहर आ रही पंजाब रोडवेज की सरकारी बस गांव महराजवाला के पास सड़क किनारे पलट गई और खेतों में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा वहां से गुजर रहे एक ट्राले द्वारा फेंट मारने के बाद बस अनियंत्रित होने के कारण हुआ, जिससे बस पलटते हुए खेतों के पास पेड़ से जा टकराई, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

इधर पनबस पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्क्स यूनियन के चेयरमैन कमल कुमार ने बताया कि ये घटना एक ट्राले के फेंट मारने के कारण हुआ है। लोगों ने ट्राले के चालक को मौके पर ही काबू कर लिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताला शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Accident NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPunjab AccidentPunjab Accident NewsPunjab Khabarpunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार