For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Accident News : बठिंडा में भीषण सड़क हादसा... ट्राला चालक की लापरवाही पड़ी भारी, 3 लोगों को कुचला

09:52 PM May 30, 2025 IST
punjab accident news   बठिंडा में भीषण सड़क हादसा    ट्राला चालक की लापरवाही पड़ी भारी  3 लोगों को कुचला
Advertisement

विकास कौशल(निस)
बठिंडा, 30 मई
पंजाब के बठिंडा में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार देर शाम डबवाली सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में 3 मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्राला चालक लापरवाही से दो महिलाओं और एक युवक को रौंदता हुआ उनके ऊपर से गुजर गया।

Advertisement

हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे बलराज नगर के निवासी थे और मजदूरी करते थे। घटना की सूचना मिलते ही कनाल कालोनी थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर हरजीवन सिंह और सहारा जन सेवा के संदीप गिल वालंटियर सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर बुरी तरह बिखरे शवों को उठाकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया।

सहारा जन सेवा की पुष्टि अनुसार हर्षदीप कौर (15) पुत्री गुरप्रीत सिंह, संजना कुमारी (15) पुत्री पुत्री बलराज नगर के निवासी थे। वहीं तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डबवाली रोड पर गियानी जैल सिंह कॉलेज के पास मोटरसाइकिल सवार बठिंडा की तरफ आ रहा था। इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एक ट्राला ने उसे टक्कर मार दी।

Advertisement

इससे बाइक सवार तीनों लोग उसके पिछले टायर के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद आरोपी ट्राला चालक को काबू कर लिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement