Punjab 95 Release Date : 7 फरवरी को नहीं रिलीज होगी ‘पंजाब 95', दिलजीत दोसांझ बोले - 'हमें खेद है कि...'
नई दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)
Punjab 95 Release Date : अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जानकारी दी है की सात फरवरी को पर्दे पर आने वाली उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘पंजाब 95' की रिलीज टाल दी गई है।
मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी यह फिल्म बिना किसी कट के अगले महीने भारत के अलावा पूरे विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।
दोसांझ ने फिल्म रिलीज के बारे में सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमें खेद है कि फिल्म 'पंजाब 95' अपरिहार्य कारणों से 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी''।
हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौरान न्याय के लिए खालरा के अथक प्रयासों पर प्रकाश डालती है, तथा मानवाधिकार उल्लंघनों और सिखों के लापता होने की उनकी जांच को दर्शाती है।
वर्ष 1995 में खालरा को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गयी थी। साल 2023 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (टीआईएफएफ) में 'पंजाब 95' का विश्व प्रीमियर होना था, लेकिन आयोजकों द्वारा बिना किसी अधिकारिक वक्तव्य के इसे सूची से हटा लिया गया था। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी काम कर रहे हैं।