मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूंडरी हलके को मिली 26 खेल नर्सरियां, ग्रामीण क्षेत्रों से उभरेंगे खिलाड़ी : सतपाल जांबा

08:25 AM Apr 12, 2025 IST

कैथल, 11 अप्रैल (हप्र)
पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में खेल विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को निखारने के लिए पूंडरी हलके में सरकारी शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों को कुल 26 खेल नर्सरियां प्रदान की हैं। इससे युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा को संवार कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
खेल नर्सरियां प्रदान करने पर विधायक जांबा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय की ओर से पत्र जारी हुआ है। इस पत्र में हरियाणा प्रदेश में खोली गई खेल नर्सरी का जिक्र किया गया है। खेल विभाग की ओर से पंचायतों और सरकारी स्कूलों में खेल नर्सरियां खोली गई हैं। इनमें कबड्डी, जूडो, हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल आदि खेल नर्सरी शामिल हैं। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को निखारने के लिए खेल नर्सरी आबंटित की हैं। खेल नर्सरी से निश्चित तौर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य के चैंपियन तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement

इन सरकारी स्कूलों में अलॉट हुई खेल नर्सरियां

पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी, ग्राम पंचायत पाई में कबड्डी, राजकीय उच्च विद्यालय हजवाना में जूडो, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में तलवारबाजी की खेल नर्सरी अलॉट हुई।

Advertisement
Advertisement