अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में पुलकित कंदोला ने जीता गोल्ड
10:39 AM Aug 24, 2024 IST
उचाना (निस)
Advertisement
जार्डन में आयोजित हो रही अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में बुडायन गांव की पुलकित कंदोला ने 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल मुकाबले में पुलकित ने रूस की पहलवान को 6-3 से पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पुलकित ने दो साल पहले किर्गिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और उस दौरान उसके घुटने में चोट लग गई। इसके बावजूद वह खेलती रही और सिल्वर मेडल जीता, लेकिन इस बार पुलकित ने सिल्वर को गोल्ड में बदल दिया। यह जानकारी पुलकित के पिता प्रभात कंदोला ने दी।
Advertisement
Advertisement