धर्मशाला (निस)चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग की खुशी में विश्व हिंदू परिषद कांगड़ा ने हनुमान मंदिर केहचरी के पास हलवा वितरण किया। यहां मौजूद लोगों ने कहा कि भारत की ताकत पूरे विश्व ने दे ली है। हमारा देश जल्द ही विश्वगुरु बनने जा रहा है।