For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ईको टूरिज्म बढ़ाने के दिए निर्देश

07:38 AM Mar 11, 2025 IST
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ईको टूरिज्म बढ़ाने के दिए निर्देश
रामपुर बुशहर में सोमवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ईको टूरिज्म के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए। -हप्र
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर,10 मार्च
वन विभाग रामपुर बुशहर डिवीजन ने ननखड़ी वन रेंज में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष प्रस्ताव रख कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर प्रकृति-आधारित आजीविका सृजित करने के लिए वन विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। वन विभाग का कहना है कि स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ ननखड़ी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने से प्रकृति आधारित आजीविका के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। वनमण्डलाधिकारी (डीएफओ) वन मंडल रामपुर बुशहर गुरहर्ष सिंह ने बताया कि रामपुर बुशहर वन प्रभाग के इको टूरिज्म अध्याय को हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इससे वन क्षेत्रों में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिसके अंतर्गत ननखड़ी में कई जगह जैसे ननखड़ी से कोटकाली मंदिर, एफआरएच गाहन से करेंगढ़, नारकंडा से सराहन ट्रेक को मंजूरी दी गई है।
इसी तरह, ननखड़ी के सिधपुर में एक विंटर एडवेंचर ईको टूरिज्म स्थल विकसित करने के प्रयास जारी है। इस के तहत सिद्धपुर, ननखड़ी प्रशासन और स्थानीय लोगों के प्रतिनिधियों वाली इको डेवलपमेंट कमेटियां बनाई जाएंगी। ये कमेटियां ईको टूरिज्म गतिविधियों को चलाएंगी और उनका विकास करेंगी। डीएफओ रामपुर बुशहर गुरहर्ष सिंह ने बताया कि इन ट्रेकिंग मार्गों और ईको टूरिज्म स्थलों को हिमाचल प्रदेश सरकार की ईको टूरिज्म नीति के अनुसार सामुदायिक विकास मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण आजीविका के अवसर उत्पन्न किए जा सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement