मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर जनकल्याणकारी नीतियां होंगी लागू : सुमिता सिंह

07:29 AM Aug 14, 2024 IST
पूर्व विधायक सुमिता सिंह जनसंपर्क अभियान के तहत प्रचार करती हुईं। -हप्र

करनाल, 13 अगस्त (हप्र)
‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत पूर्व विधायक सुमिता सिंह लगातार लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। गांव काछवा पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने का वादा किया। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस की सरकार के समय एससी वर्ग, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन और कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 5 सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. चंद्र मणि नारंग पूर्व सरपंच, सतनाम पूर्व सरपंच, सुरेश हुड‍्डा, अनिल रेहजा, नन्हा नंबरदार, कैलाश बाल्मीकि, सतिंदर कौर व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement