मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनकल्याण से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है : मलिक रोज़ी आनंद

10:49 AM Dec 09, 2024 IST
यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते मंच की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद। -हप्र

यमुनानगर, 8 दिसंबर (हप्र)
जनकल्याण से समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है, पंजाबी हरियाणा एकता मंच इसमें अपना अहम योगदान दे रहा है। जिमखाना क्लब में पंजाबी हरियाणा एकता मंच की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से मंच की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद उपस्थित रही। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई व मंच के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि मंच कोरोना जैसी आपदा के समय भी अपनी सेवाएं देता रहा है। आपदा के समय मंच के सदस्य रोगियों की स्वास्थ्य उपचार भोजन जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाता रहा है। मंच की ओर से विशेष रूप से मासिक संक्रांति भंडारे, दो बेटियों को शिक्षा के लिए दी गई सहायता व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है। मलिक रोज़ी आनंद ने जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। इस बैठक में विशाल भाटिया, जगदीश बब्बर, हरीश डंग, सिकन्दर मल्होत्रा, नवीन गुलाटी, विभोर पहुजा, गुलशन मल्होत्रा, रोहित भारती, इंदर राज कुमार, गुलशन अरोड़ा, आदित्य चावला, शक्ति अरोड़ा, नम्रता नागी, पूजा मोंगा, मनिंदर कौर, संजय मलिक, नरेश असीजा, सुशील ढल, संजय लाम्बा, आशीष गुलाटी, विवेक सेठी, अश्वनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement