पंचकूला में होगा सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प
पंचकूला, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
नगर निगम द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का कारपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिल्टी (सीएसआर) के तहत कायाकल्प करवाया जाएगा। शहर की मार्केटों एवं अन्य जगहों पर लगभग 35 शौचालय हैं, जिन्हें सीएसआर के तहत नए डिजाइन एवं सुविधाओं के हिसाब से तैयार करवाया जाएगा। चंडीगढ़ की तर्ज पर यह काम अलॉट किया जाना है। नगर निगम द्वारा सीएसआर कंपोनेंट्स के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर जन एवं सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के बारे में 31 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसमें इच्छुक मार्केट एसोसिएशन, फर्म, समितियां, बैंक भी आवेदन कर सकते हैं।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सभी जन एवं सामुदायिक शौचालयों का पुनर्निमाण सीएसआर के तहत करवाया जाना है। कई संस्थाएं यह काम करने के लिए तैयार हैं। इसमें नगर निगम द्वारा कोई पैसा खर्च नहीं किया जाएगा बल्कि सीएसआर के तहत काम करवाया जाएगा। विज्ञापन अधिकार में 75 प्रतिशत शौचालयों का पुनर्निमाण करने वाली संस्था और 25 प्रतिशत हिस्सा नगर निगम का रहेगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि लगभग 100 नए सार्वजनिक शौचालय खरीदने का आदेश भी दिया गया है, जिसमें एक सीट, दो सीट और 5 सीट वाले शौचालय होंगे। शहर की मार्केटों एवं कुछ सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम द्वारा शौचालयों के रखरखाव का काम सुलभ एजेंसी को दिया गया था, लेकिन पिछले काफी समय से शौचालयों में सुविधाएं न देने की शिकायतें आ रही थी।
अवैध निर्माण हटाने के कार्य में तेजी के निर्देश
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व संबंधित विभागों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के हिसाब से अवैध निर्माण को गिराने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मजिस्ट्रियल पाॅवर देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान ही पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) व नगर निगम के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि बाकी सभी संबंधित विभागों के लिए ड्यूटी मेजिस्ट्रेट पहले ही नियुक्त कर दिये गए हैं।