‘सफाई व्यवस्था बनाये रखने में जनता भी करे सहयोग’
08:26 AM Jul 04, 2023 IST
सीवन, 3 जुलाई (निस)
सीवन की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के जिला सदस्य ओम प्रकाश मुटरेजा ने नगरपालिका सचिव राजेश शर्मा से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश मुटरेजा ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान की ओर विशेष ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में सचिव से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीवन के लोगों के लिए एक मोबाइल नबर जारी किया जाएगा जिससे वे शहर में कहीं भी कचरा होने पर शिकायत कर सकें। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के बारे में भी चर्चा की गई। मुटरेजा ने कहा कि जनता को भी चाहिए कि गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करे। इस अवसर पर एमई श्रीभगवान शर्मा भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement