मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान सभा का गांवों में जनसंपर्क अभियान

07:49 AM Nov 26, 2024 IST
हिसार में सोमवार को किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में नारेबाजी करते किसान। -हप्र

हिसार (हप्र) :

Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर किसानों को 26 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचने की अपील की। किसान सभा अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। नुक्कड़ सभाओं की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि 26 नवंबर को एचएयू के नंबर गेट चार के सामने स्मृति पार्क में प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य मांगों में बिजाई के समय डीएपी खाद की कालाबजारी के चलते पुलिस थानों में नाममात्र की खाद दी गई। इसके साथ-साथ फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बजाय औने पोने दामों पर बेचने के लिये किसान मजबूर हैं। किसानों में फसलों की सरकारी खरीद न होना व खाद की कमी को
लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में किसान डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं।

Advertisement
Advertisement