किसान सभा का गांवों में जनसंपर्क अभियान
हिसार (हप्र) :
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर किसानों को 26 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचने की अपील की। किसान सभा अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। नुक्कड़ सभाओं की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि 26 नवंबर को एचएयू के नंबर गेट चार के सामने स्मृति पार्क में प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य मांगों में बिजाई के समय डीएपी खाद की कालाबजारी के चलते पुलिस थानों में नाममात्र की खाद दी गई। इसके साथ-साथ फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बजाय औने पोने दामों पर बेचने के लिये किसान मजबूर हैं। किसानों में फसलों की सरकारी खरीद न होना व खाद की कमी को
लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में किसान डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं।