मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में जन आक्रोश रैली 22 को

07:36 AM May 28, 2025 IST

समालखा (निस) :

Advertisement

राष्ट्रीय गुर्जर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनन्त राम तंवर मंगलवार देर शाम कुरुक्षेत्र जाते समय समालखा में जिला प्रधान धर्मबीर छौक्कर के आवास पर ठहरे। उन्होंने समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि 24 मई को पानीपत में आयोजित गुर्जर महापंचायत में जो 22 जून को जंतर-मंतर पर जाने की घोषणा की गई थी, उसमें गठित कमेटी द्वारा विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि पहले 22 जून को समालखा में जन आक्रोश रैली की जाएगी। अगर फिर भी सरकार ने धर्म सिंह का अपमान करने वाले ईडी अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement