मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में निकाली जन आक्रोश रैली

02:08 PM Jul 04, 2022 IST

रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में रविवार को हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली नगर के प्रमुख बाजारों से होती हुई जिला सचिवालय पहुंची। रेवाड़ी के इतिहास में पहली बार किसी मामले में इतनी बड़ी संख्या में आक्रोश रैली निकाली गई है। रैली के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे पूर्व नगर के बड़ा तालाब स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। हिंदू नेता दलीप शास्त्री व दिनेश आर्य ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति कन्हैयालाल की धर्म को लेकर जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है, वह बेहद शर्मनाक और कायराना हरकत है। इस वारदात से हिंदू संगठनों में भारी रोष है। उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

‘जल संरक्षण करें, पौधे लगाएं’

Advertisement

नूंह/मेवात (निस): आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिले में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने जन सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण के लिए चिंतित हैं और इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं। उपायुक्त अजय कुमार ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि जल संरक्षण की दिशा में सहयोगी बनें।

Advertisement
Tags :
आक्रोशउदयपुरनिकालीविरोधहत्याकांड