For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम के प्रत्येक जोन में स्थापित होंगी पब्लिक लाइब्रेरी

08:30 AM Sep 15, 2023 IST
गुरुग्राम के प्रत्येक जोन में स्थापित होंगी पब्लिक लाइब्रेरी
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को नगर निगम आयुक्त और जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा अधिकारियों के साथ सरकार की विकास योजनाओं पर विचार विमर्श करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निगमायुक्त पीसी मीणा ने बृहस्पतिवार को बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की अधिकारियों को उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट लाइट, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना, कॉलोनी नियमितीकरण, लावारिस व पालतु कुत्तों पर नियंत्रण, हरियाली को बढ़ावा देने व प्रत्येक जोन में लाइब्रेरी स्थापित करने के संबंध में निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए नगर निगम की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम स्वनिधि की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्यों को 30 सितंबर तक पूरा करें। इसके लिए आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, निवर्तमान निगम पार्षदों सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाएं।
मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजना के तहत निर्धारित समयावधि तक इसे पूरा कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं लगातार इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं तथा अगर किसी अधिकारी की कोताही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र में डॉग शैल्टर बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके टेंडर अंतिम चरण में है। इसके साथ ही कुत्तों का बंध्याकरण तथा बड़े स्तर पर टीकाकरण करने के लिए कार्य करें। निगमायुक्त ने कहा कि इस बारे में सरकारी वेटरनरी अस्पतालों से भी संपर्क करें। शहर में हरियाली बढ़ाने तथा ग्रीन बेल्ट का बेहतर विकास करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी ग्रीन बेल्ट में पर्याप्त सफाई व प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की बेहतर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। सोहना रोड व राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट व खेल सुविधाएं विकसित करने के संबंध में भी अधिकारियों से कहा गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement