मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकहित सर्वोपरि : जेपी दलाल

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

गुरुग्राम, 26 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में सोमवार को सेक्टर- 44 स्थित अप्रैल हाउस में गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक के एजेंडे में शामिल 18 परिवादों की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने 9 मामलों का निपटारा किया जबकि 9 मामलों में अगली बैठक तक अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पहुंचे अन्य लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकहित सर्वोपरि है। सरकार का लक्ष्य है कि जनता की जो भी जायज समस्याएं हो उनका तय समय में समाधान हो। उनकी समस्याओं का निवारण करना हर अधिकारी का दायित्व है। कृषि मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि बैठक में आया प्रत्येक शिकायतकर्ता बैठक की कार्रवाई से संतुष्ट होकर जाए। कृषि मंत्री ने पिछली बैठक से आए एक परिवाद जिसमें दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा मास्टर प्लान चेंज होने के चलते विभिन्न विभागों से एनओसी न मिलने की शिकायत पर डीसी निशांत कुमार यादव को निर्देश दिए कि वे जुलाई के पहल सप्ताह में एसोसिएशन की शिकायत से जुड़े सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक रखकर समस्या का निवारण करें। पिछली बैठक से आए एक अन्य परिवाद जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा सेक्टर -29 स्थित लेजर वैली पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन के जीर्णोद्धार व पार्क के रख रखाव पर कृषि मंत्री ने कहा कि पार्क की बेहतरी व उसकी देखरेख के लिए हुंडई कम्पनी के साथ एमओयू किया गया है। बैठक में शहर के सबसे पुराने कमला नेहरू पार्क के जीर्णोद्धार पर बताया गया कि करीब 11 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया जारी है।

Advertisement

एक भी विधायक नहीं पहुंचा

आज की कष्ट निवारण समिति की बैठक में गुरुग्राम जिले के चार में से एक भी विधायक बैठक में नहीं पहुंचा। बैठक में आज जिन शिकायतों की सुनवाई हुई। वह ज्यादातर पुरानी लंबित थी।

Advertisement
Tags :
लोकतांत्रिकलोकहितव्यवस्थासर्वोपरि