मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री गंगवा के आवास का 23 को होगा घेराव’

07:57 AM Mar 11, 2025 IST
हिसार में सोमवार को हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।-हप्र

हिसार, 10 मार्च (हप्र)
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन की बैठक स्थानीय क्रांतिमान पार्क में जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा ने बताया कि सरकार विभागों को पंचायतों के अधीन कर रही है, जिसको लेकर फील्ड कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रांतीय कमेटी ने निर्णय लिया है कि तीनों विभागों से 19 मार्च को 24 सूत्रीय मांग पत्र अधीक्षक अभियंता के माध्यम से ईआईसी को भेजे जाएंगे। प्रांतीय कमेटी ने निर्णय लिया है कि 23 मार्च को क्रांतिमान पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं बीएंडआर विभाग मंत्री रणबीर गंगवा के कैमरी रोड स्थित आवास का घेराव किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश पुनिया, जिला सचिव कमल किशोर, जिला कोषाध्यक्ष मनजीत सिहाग, जिला उपप्रधान राजकुमार पुनिया, जिला कार्यालय सचिव आत्माराम, जिला प्रेस सचिव सुरेंद्र दुहन, ग्रामीण ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा, ग्रामीण ब्रांच सचिव मनोज भांबु, कोषाध्यक्ष सुनील भुक्कल, शहरी ब्रांच प्रधान लीलूराम, सचिव मनजीत कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement