ग्रामीणों से साझा की जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं
जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से क्षेत्र के गांव ताहरपुर कलां में ग्रुप बैठक का आयोजन सरपंच श्याम मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विभाग की स्कीम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल, 2025 से जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के संचालन, रखरखाव संबंधित ग्राम पंचायत की सरकारी जन भागीदारी बढ़ाई जाएगी, जिसके तहत ग्राम पंचायत का दायित्व भी बढ़ेगा। इसके तहत उसी ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह को विभाग द्वारा कार्य दिया जाएगा। जिस पर समूूह को नए कनेक्शन पर 50, पानी के बिल की राशि का 10 प्रतिशत व पेयजल की जांच करने पर प्रति सैंपल 10 का लाभ दिया जाएगा। गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा पेयजल के मासिक बिल की राशि 40 रुपये प्रति माह सामान्य व अन्य जाति के लिए निर्धारित की गई है। 20 रुपये अनुसूचित जाति के उपभोक्ता के लिए है। यह नीति 1 अप्रैल से लागू की जाएगी।