मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता का सरकार की नीतियों से उठ चुका विश्वास : सैलजा

07:05 AM Jul 07, 2023 IST
टोहाना के जमालपुर शेखां गांव में आयोजित कार्यक्रम में कुमारी सैलजा को सम्मानित करते समर्थक। -हप्र

टोहाना, 6 जुलाई (निस)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद कुमारी सैलजा ने गांव जमालपुर शेखां में पेस्टीसाइडस व उर्वरक शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिह दौलतपुरिया व अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र का प्रचार करने वाली भाजपा और उसकी सहयोगी जजपा सरकार प्रदेश में चुनकर आए पंचायत प्रतिनिधियों को काम नहीं करने दे रही। जिससे जनता में सरकार की नीतियों से विश्वास उठ चुका है। प्रदेश के किसान, मजदूर, कर्मचारी व प्रदेश का दलित समाज बदलाव के लिए तैयार हो चुका है। विधानसभा चुनावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को टिकट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी। सैलजा ने पार्टी में गुटबंदी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस खुला मंच है। कांग्रेस के सभी नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हैं और उनके आदेश पर सभी नेता एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘विश्वास’,‘सरकारनीतियोंसैलजा