For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव कालोमाजरा में लगा जनसुविधा शिविर

07:00 AM Aug 03, 2024 IST
गांव कालोमाजरा में लगा जनसुविधा शिविर
एडीसी पटियाला (जे) कंचन और एसडीएम रविंदर सिंह कैम्प का जायजा लेते हुए। -निस

राजपुरा, 2 अगस्त (निस)
‘आप की सरकार आप के द्वार’ के माध्यम से किए गए प्रयासों के तहत पंजाब सरकार द्वारा लोगों की तकलीफों को सुनने के लिए आज राजपुरा हलके के गांव कालोमाजरा में आयोजित जनसुविधा शिविर के अवसर पर गांव कालोमाजरा, रामनगर, जांसला, जांसली और जलालपुर के निवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। हलका विधायक नीना मित्तल, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे के नेतृत्व में लगाये गये कैम्प का एडीसी पटियाला कंचन और एसडीएम रविंदर सिंह ने कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर युवा नेता लवीश मित्तल, सिविल सर्जन डॉ. संजय गोयल, तहसीलदार जसप्रीत सिंह, बीडीपीओ. बनदीप सिंह, सीडीपीओ कोमलप्रीत कौर, एसएमओ एडीसी डॉ. नवदीप कौर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कंचन ने जहां लोगों से बातचीत कर शिविर के बारे में फीडबैक लिया, वहीं प्रत्येक टेबल पर बैठे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से लोगों को दी जा रही सरकारी सेवाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकारी सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने एडीसी को विभिन्न पेंशन के लाभार्थियों को ऑनलाइन पोस्ट किए गए पेंशन दस्तावेज भी सौंपे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement