मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दीवानगढ़ कैम्पर में लगा जनसुविधा शिविर

07:10 AM Aug 22, 2024 IST
संगरुर के गांव दीवानगढ़ कैंपर में जनसुविधा शिविर का दृश्य। -निस

संगरुर (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार ग्रामीण स्तर पर जन सुविधा शिविरों का आयोजन कर रही है। लोगों की समस्याओं का समाधान करने और मौके पर ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए दिड़बा गांव के दीवानगढ़ कैंपर में भी इसी तरह का शिविर आयोजित किया गया। उपमंडल मजिस्ट्रेट दिड़बा राजेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लंबित मामलों को सुलझाने के लिए लोगों के घरों के पास ये शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में गांवों के विकास से जुड़े कार्यों और हर स्तर की समस्याओं का समाधान किया जाता है, जिससे आम लोगों को घर के नजदीक ही राहत मिल रही है। एसडीएम ने कहा कि इन शिविरों में पेंशन, जलापूर्ति, तालाब सफाई, वर्षा जल निकासी की समस्या, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग से संबंधित समस्याओं पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिये गये।

Advertisement
Advertisement