For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशाखोरी रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी : एसपी

07:02 AM Dec 20, 2024 IST
नशाखोरी रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी   एसपी
तोशाम में बृहस्पतिवार को पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते एसपी नीतीश अग्रवाल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जनता के सहयोग से ही नशाखोरी को खत्म किया जा सकता है। जनता पुलिस को सहयोग करे ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे पंचायती तौर पर समझाया जाए ताकि वह मुख्य धारा में लौट आए। यदि कोई व्यक्ति तस्करी करता है तो ऐसे व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि नशा मुक्ति के लिए आगे आएं। एसपी ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाने की भी अपील की। एसपी अग्रवाल बृहस्पतिवार को पुलिस स्टेशन तोशाम में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। एसपी पंचायत घर तोशाम में भी कस्बावासियों से मुखातिब हुए और लोगों को नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ने की अपील की। इससे पहले उन्होंने पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नशे के खात्मे के लिए अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
पंचायत प्रतिनिधियों व कस्बा वासियों को संबोधित करते हुए एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement