For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली के रेट बढ़ने से जनता में रोष : चंद्रप्रकाश

07:15 AM Apr 04, 2025 IST
बिजली के रेट बढ़ने से  जनता में रोष   चंद्रप्रकाश
Advertisement

हिसार, 3 अप्रैल (हप्र)
आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बिजली रेट में बढ़ोत्तरी व एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने के आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिजली की प्रति यूनिट दरों में वृद्धि करके भाजपा ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों की मुसीबत और बढ़ा दी है। इस मूल्य वृद्धि से जहां नागरिकों पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ेगा, वहीं इंडस्ट्री के लिए भी बिजली महंगी कर दी गई है। इससे महंगाई और बढ़ेगी।
शिक्षकों के साथ किया खिलवाड़ : विधायक
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत तैनात टीजीटी को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी करके शिक्षकों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।
भाजपा ने चुनाव के दौरान महंगाई को नियंत्रित करने एवं एचकेआरएन के तहत नियुक्त कर्मचारियों को नौकरी से न निकालने का वादा किया था। इसके विपरीत भाजपा निरंतर जनविरोधी फैसले ले रही है। भाजपा के इन निर्णयों से आहत प्रदेशवासियों में रोष व्याप्त है।
‘स्टांप ड्यूटी बढ़ाकर तोड़ी आम आदमी की कमर’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कलेक्टर रेट की आड़ में स्टांप ड्यूटी बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
प्रॉपर्टी के रेट में बेहताशा वृद्धि एवं टोल टैक्स बढ़ाकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपनी जनविरोधी नीतियों को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े झूठे वादे व दावे करके वोट हथियाने की भाजपा की शुरू से नीति रही है।
सत्ता मिलते ही भाजपा ऐसी नीतियां लागू करती है जिससे आम आदमी की समस्याएं और भी बढ़ जाती है। भाजपा सरकार में मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग व छोटे दुकानदार सहित हर वर्ग विभिन्न प्रकार की समस्याएं झेलने के लिए मजबूर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement