मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता सतर्क और चौकस, पिता-पुत्र की बातों में आने वाली नहीं : अरविंद शर्मा

10:29 AM Oct 30, 2023 IST
बेरी विस के गांव छारा में रविवार को आयोजित मातृशक्ति किसान सम्मेलन में मंच से ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करते सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा। उनके साथ हैं भाजपा के युवा नेता अमित डीघल। -हप्र

झज्जर, 29 अक्तूबर (हप्र)
सांसद अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। यहां बेरी विस क्षेत्र के गांव छारा में युवा भाजपा नेता अमित डीघल की तरफ से आयोजित किए गए मातृ शक्ति किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद सांसद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अमित डीघल की पीठ भी थपथपाई और कहा कि किसान व कमेरे वर्ग के सम्मेलन के लिए इस प्रकार के आयोजन सराहनीय है।
सांसद ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पूछे गए 9 सवालों की वजह से ही 2014 में कांग्रेस की सरकार गई थी। उनके द्वारा पूछे गए भ्रष्टाचार, परिवारवाद, विकास और नौकरियों के सारे के सारे प्वाइंट उन पर लागू होते हैं। सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि लोग अब सतर्क और चौकस है। इनकी बातों में आने वाली नहीं है। अरविंद शर्मा झज्जर-सांपल रोड स्थित गांव छारा में जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित अहलावत द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। मातृशक्ति सम्मान समारोह में अमित अहलावत को आशीर्वाद देने पहुंची भीड़ देख गदगद हुए सांसद ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और युवा ही देेश की दिशा को बदलने में सक्षम होते हैं।
अरविंद शर्मा का कहना है कि नौकरियों में अब ट्रांसपेरेंसी है और ईमानदारी से मिलती है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेसी इस सिस्टम को खत्म करना चाहते हैं। विपक्षी नेताओं पर ईडी और आईटी की रेड पर सवाल उठाने वाले नेताओं को सांसद अरविंद शर्मा ने जवाब दिया है। अरविंद शर्मा का कहना है कि ईडी, आईटी और सीआईडी स्वतंत्र संस्थाएं हैं और वह अपने हिसाब से कम कर रही हैं। पूरे देश में उनकी कार्रवाई जारी है। विपक्ष का आरोप है कि जहां चुनाव है वहीं ये संस्थाएं छापे मार रही हैं, जो बिल्कुल गलत है क्योंकि बंगाल और उत्तराखंड में तो अभी चुनाव नहीं है। इसके बावजूद वहां भी छापे मारे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में बेरी विधानसभा क्षेत्र कें गांव-गांव से जनसैलाब के रूप में उमड़ी मातृशक्ति को पार्षद अमित अहलावत द्वारा सम्मानित भी करवाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन रोहतक लोस संयोजक आनंद सागर ने किया। इस मौके पर बेरी हलके के सभी गांव के सरपंच, उनके प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement