For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 सितंबर को हो सकते हैं पीयू छात्र संघ चुनाव

07:42 AM Aug 08, 2024 IST
6 सितंबर को हो सकते हैं पीयू छात्र संघ चुनाव

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 7 अगस्त
पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (पीयूसीएससी ) अगले माह पांच या 6 सितंबर को हो सकते हैं। पीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान ने बताया कि अभी 31 अगस्त तक तो दाखिले ही चल रहे हैं। इसलिये सितंबर के पहले हफ्ते में ही चुनाव कराये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि पहले हफ्ते के शुक्रवार को चुनाव करा लिये जायें। 6 सितंबर को शुक्रवार का दिन है जिस कारण अगले दो दिन छुट्टी के होते हैं। इसलिये इसी दिन चुनाव होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि कैंपस में शांति बनाये रखने और चुनाव को देखते हुए संभावित हिंसा टालने के लिये सिक्योरिटी कड़ी कर दी गयी है और पुलिस के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा है। इसी को लेकर आज स्टूडेंट्स सेंटर पर डीएसएडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान, एसएसपी कंवरदीप कौर, पीयू के यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी चीफ विक्रम सिंह और वार्डनों के अलावा सभी छात्र संगठन प्रमुखों के साथ सुबह 11 बजे एक अहम बैठक हुई। पीयूसीएससी चुनाव को ध्यान में रखते हुए छात्रों को निर्देश दिए गए कि वे किसी प्रकार की हिंसा नहीं करें और अवैध गतिविधियों में शामिल न हों वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों को सलाह दी गयी कि वे रैगिंग जैसी गतिविधियों में शामिल न हों। अगर किसी भी प्रकार की हिंसा/रैंगिग में कोई संलिप्त पाया गया तो संबंधित पार्टी के अध्यक्ष/सचिव को जिम्मेदार माना जाएगा। साथ ही साफ कर दिया गया कि कैंपस में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है। छात्र संगठनों को इमारतों, दीवारों, पेड़ों, फर्शों, खंभों आदि पर पोस्टर लगाने से भी मनाही की गयी। इतना ही नहीं हॉस्टल/पीयू कैंपस में बाहरी लोगों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। कैंपस में वाहन (कार/बाइक/ स्कूटर आदि) रैली की अनुमति नहीं है। साथ ही कहा गया कि छात्रों को अपना पहचान पत्र/फीस पर्ची हमेशा अपने साथ रखनी होगी। पीयू कैंपस में राजनीतिक नेता/पार्टी के साथ बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×