मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीयू के शोधार्थी को 3 करोड़ की फेलोशिप

07:53 AM Jul 10, 2025 IST

चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के सैफ/सीआईएल विभाग के शोधकर्ता डॉ. बंटी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित मैरी क्यूरी पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप प्रदान की गई है। यह फेलोशिप यूरोपीय संघ द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी जाती है। इस फेलोशिप के अंतर्गत डॉ. शर्मा को यूके की क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में शोध कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्राप्त होगी।
डॉ. शर्मा का शोध त्वचा कैंसर के उपचार के लिए माइक्रोनीडल एरे पैच आधारित कॉम्बिनेटरियल थेरेपी पर केंद्रित होगा। यह अत्याधुनिक तकनीक कैंसर के निदान और उपचार में नई दिशा प्रदान करने की क्षमता रखती है। वे इस शोध कार्य को प्रो. रयान डोनेली और डॉ. ललित वोरा के मार्गदर्शन में संपन्न करेंगे। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के दोहक गांव से ताल्लुक रखने वाले डॉ. बंटी शर्मा की अकादमिक यात्रा उल्लेखनीय रही है। उन्होंने बीएससी बीबीएन कॉलेज चकमोह, हमीरपुर और एमएससी एमएलएसएम कॉलेज, सुंदरनगर, मंडी से की है। दोनों ही स्तरों पर उन्हें भारत सरकार की डीएसटी-इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त हुई। बाद में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में पीएचडी पूरी की और इस दौरान भी उन्हें डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप के साथ-साथ यूके सरकार की कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप भी मिली, जिसके तहत वे नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में शोध कर चुके हैं। वर्तमान में वे पंजाब विश्वविद्यालय के सैफ/सीआईएल विभाग में परियोजना वैज्ञानिक-I के रूप में कार्यरत हैं।

Advertisement

Advertisement