मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पीयू को छठा रैंक

12:16 PM Sep 03, 2021 IST

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 2 सितंबर

टाइम्स हायर द्वारा आज ही जारी की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के 71 टेक्नीकल एवं नान-टेक्निकल इंस्टीच्यूट को स्थान दिया है जिसमें पीयू को सातवां रैंक दिया गया है। इस बार पीयू को यूनिवर्सिटीज में छठा रैंक मिला है। पीयू से आगे पहले नंबर पर आईआईएससी बंगलुरू, आईआईटी रोपड़, जेएसएस एएचईआर मैसूर, आईआईटी इंदौर, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी पंजाब हैं। हालांकि पीयू ने इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अमृता विश्व विद्यापीठम, अन्ना यूनिवर्सिटी, बिरला इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर पुणे और कोलकात्ता और आईआईटी भुवनेश्वर को पछाड़ दिया है।

Advertisement

आईक्यूएसी सैल के निदेशक प्रो. आशीष जैन ने बताया कि पीयू ने लगभग पिछले कुछ सालों जैसा ही प्रदर्शन किया है। पिछले साल देश के कुल 64 संस्थान रैंक हुए लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़कर 71 हो गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी के हाथ बंधे थे लेकिन फिर भी पीयू ने सभी पैरामीटर में थोड़ी बढ़त ही हासिल की है लेकिन इंस्टीट्यूशनल इनकम में कमी दर्ज की गयी है जो 38.5 से घटकर 33.2 रह गयी है। प्रो. जैन ने बताया कि पीयू अब नैक रैंकिंग के लिये तैयार हो रही है। कुलपति प्रो. राजकुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि के लिये फैकल्टी, स्टाफ रिसर्च स्कॉलरों और छात्रों को बधाई की है। 

Advertisement
Tags :
यूनिवर्सिटीरैंकिंगवर्ल्ड