मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुलपति से मिले पीयू फैकल्टी मेंबर्स

07:07 AM Jan 21, 2025 IST

चंडीगढ़, 20 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के टीचर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज सातवें वेतन आयोग के लंबित वेतन बकाया के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कुलपति प्रोफेसर रेनू विग से मिला। इस बीच पूटा ने भी आज फिर कुलपति को एक चिट्ठी लिखकर पीएचडी की इन्क्रीमेंट का मसला उठाया। पीयू कैंपस के कुछ फैकल्टी मेंबर्स ने आज कुलपति से मिलकर पीएचडी की इन्क्रीमेंट और एरियर का बकाया जारी करने की मांग की। इस पर कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि मामला अग्रिम चरण में है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चालू वित्त वर्ष में बकाया राशि जल्द ही जारी होने की संभावना है। इस दौरान उपस्थित एफडीओ ने विश्वास व्यक्त किया कि लंबित चले आ रहे एरियर का मुद्दा जल्द हल हो सकता है। फैकल्टी मेंबर्स के प्रतिनिधिमंडल ने फैकल्टी की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 करने का मुद्दा भी उठाया। एम. फिल/पीएचडी वेतन वृद्धि के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई और बैठक के दौरान इसे हल करने के लिए एक उपयुक्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

Advertisement

Advertisement