मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनआईआरएफ की ओवरऑल रैंकिंग में पीयू पिछड़ी

02:36 PM Jun 06, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क(एनआईआरएफ) 2023 की ओवरऑल रैंकिंग में पंजाब विश्वविद्यालय फिर पिछड़ गया है। इस बार पीयू को देशभर में 44 वां रैंक मिला है जो पिछले साल 41 था जबकि 2021 में 38 था। हालांकि यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में पीयू ने अपना पिछले साल वाला रैंक बनाये रखा। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई ओवरआल रैंकिंग में टीचिंग लर्निंग रिसर्च में 51.09 स्कोर मिला जबकि रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस में 46.65, ग्रेजुएशन आउटकम में 75.77, आउटरीच एंड इनक्लूजिविटी में 59.92 और परसेप्शन में 28.52 स्कोर रहा। हालांकि यूनिवर्सिटी परसेप्शन में स्कोर (43.96) थोड़ा बेहतर किया जिसके चलते यूनिर्वसिटी कैटेगरी में पीयू को 54.86 स्कोर के साथ 25वां रैंक मिला। पंजाब विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी कैटेगरी में अपना पिछले साल वाला रैंक बरकरार रखते हुए स्कोर में थोड़ा सुधार किया है। पिछले साल स्कोर 51.59 था जो इस साल बढ़कर 52.80 हो गया। इस बार पंजाब यूनिवर्सिटी को फार्मा के क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है जहां यूआईपीएस लगातार टॉप थ्री में स्थान बनाता रहा है इस बार 8वां रैंक मिला जबकि नाइपर मोहाली को छठा रैंक मिला। इंजीनियरिंग में और भी हालत खस्ता रही। थापर इंस्टीच्यूट को 21 वां रैंक मिला, आईआईटी रोपड़ को 23वां और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 39वां रैंक मिला जबकि पीयू इनसे भी पिछड़ गया। इसी तरह से लॉ में टॉप 30 संस्थानों में पीयू का नाम ही नहीं है।

Advertisement

एसडी कॉलेज टॉप 150 कॉलेजों में

एनआईआरएफ में सेक्टर-32 स्थित सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था। प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज अपने रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से छह विषयों में पीएचडी के अलावा 16 अंडर ग्रेजुएट और 18 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है।

Advertisement
Advertisement