For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर से मिला पीयू बचाओ मोर्चा

05:37 AM Nov 19, 2024 IST
मेयर से मिला पीयू बचाओ मोर्चा
चंडीगढ़ में सोमवार को छात्रों द्वारा दिये जा रहे धरने को समर्थन देने के लिये सांसद अमर सिंह भी पहुंचे। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांग को संसद में अवश्य उठायेंगे। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 18 नवंबर (ट्रिन्यू)
‘सीनेट बचाओ पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ’ मोर्चा का धरना आज 31वें दिन भी जारी रहा। मोर्चा ने आज चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्हें 13 नवंबर को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बारे में बताया गया और कहा गया कि इस अन्यायपूर्ण कदम के बाद यूटी पुलिस ने 14 छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में उनकी बनती मदद अवश्य करेंगे। सत्थ और सोई द्वारा दिये जा रहे इस धरने को समर्थन देने के लिये आज सांसद अमर सिंह भी धरने पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंचे।
उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांग को संसद में अवश्य उठायेंगे। उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और चांसलर को जल्द ही सीनेट चुनाव कराने बारे कोई फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले कर रही है जिसे पंजाब की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement