मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PU डीएसडब्ल्यू अमित चौहान हटाए गए, योगेश को सौंपी जिम्मेदारी

04:03 AM Apr 17, 2025 IST

चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईईटी छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद उभरे छात्र आंदोलन का असर अब प्रशासनिक स्तर पर दिखने लगा है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो. अमित चौहान को पद से हटा दिया गया है और उनका चार्ज अब प्रो. योगेश रावल को सौंपा गया है।
28 मार्च को मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की नाइट के दौरान हुई इस हत्या के बाद छात्रों में भारी रोष था। छात्र संगठनों ने गेट नंबर दो को जाम कर कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और डीन की बर्खास्तगी की मांग की। स्टूडेंट्स काउंसिल के प्रधान अनुराग दलाल और संयुक्त सचिव जस्सी राणा ने मांगें मनवाने के बाद धरना समाप्त कर दिया था, लेकिन कुछ अन्य छात्र संगठनों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाकर आंदोलन जारी रखा। छात्रों की मुख्य मांगों में डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान और चीफ सिक्योरिटी अफसर को हटाने की मांग प्रमुख थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले छात्रों को शांत करने के लिए एक जांच कमेटी बनाई थी और डीएसडब्ल्यू ऑफिस को खोलने की अपील की थी, जिसे छात्रों ने इस शर्त पर स्वीकारा था कि प्रो. चौहान तब तक दफ्तर नहीं आएंगे।

Advertisement

Advertisement