मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेराफेरी के आरोप में पीएसपीसीएल के एक्सईएन, जेई, स्टोर कीपर सस्पेंड

07:29 AM Jul 27, 2024 IST

राजीव तनेजा/हप्र
चंडीगढ़, 26 जुलाई
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कोटकपूरा स्थित केंद्रीय भंडार से कबाड़ की बिक्री के दौरान हेराफेरी करने की कोशिश करने वाले सीनियर एक्सईएन बेअंत सिंह, जेई गुरमेल सिंह और स्टोर कीपर निर्मल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले में शामिल कर्मचारियों और व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पीएसपीसीएल की एन्फोर्समेंट विंग और तकनीकी जांच विंग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से 25 जुलाई को केंद्रीय भंडार, पीएसपीसीएल, कोटकपूरा से कबाड़ बेचे जाने के आदेश के तहत उठाए गए सामान की अचानक चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पाया गया कि कबाड़ सामान ले जा रहे 3 ट्रकों में से एक ट्रक में एल्युमीनियम कंडक्टर के कबाड़ के नीचे नया एल्यूमीनियम कंडक्टर रखकर ले जाने की कोशिश की गई, जिसका पता न लगने पर विभाग को वित्तीय नुकसान होना था। बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि अधिकारी चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार करते पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Advertisement