संगरूर के भवानीगढ़ में PRTC की वॉल्वो बस पलटी, दो की मौत, 19 घायल
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 5 अकतूबर
PRTC Volvo Bus Accident: चंडीगढ़ से बठिंडा जा रही पीआरटीसी की एक वाल्वो बस संगरूर पहुंचने से पहले भवानीगढ़ के पास एक टेंपो से बचने के दौरान सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर-कंडक्टर समेत 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद एसटीएफ टीम के साथ राहगीर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में से 16 को राजिंदरा अस्पताल, पटियाला, 3 को सिविल अस्पताल संगरूर रेफर किया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में राजिंदर कुमार (28) पुत्र राम सुभग निवासी बाल्दकलां और गुरप्रीत कौर (50) निवासी तुंगवाली जिला बठिंडा की मौत हो गई, बाकी घायलों का इलाज राजिंदरा अस्पताल पटियाला में चल रहा है।
मौके पर पहुंचे भवानीगढ़ थाने के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों को भिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
बस पटियाला से बठिंडा जा रही थी लेकिन जब बस पास के हनी ढाबे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर एक टैंकर आ गया, जिससे ओवरटेक करते वक्त बस का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत भवानीगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया।