मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज का चक्का जाम स्थगित

06:03 AM Aug 15, 2023 IST

संगरूर 14‌‌ अगस्त (निस)
पीआरटीसी व पंजाब रोडवेज बसों का चक्का जाम स्थगित कर दिया गया है। अब आने वाले दिनों में बसें आम दिनों की तरह सड़कों पर दौड़ेंगी। मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिलने पर पंजाब रोडवेज और पनबस ठेका कर्मचारी यूनियन ने अपनी 3 दिवसीय हड़ताल और चक्का जाम करने का फैसला वापस ले लिया है। दरअसल, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने यह फैसला मुख्यमंत्री से पैनल मीटिंग का आश्वासन मिलने के बाद वापस लिया है। मीटिंग अगले सप्ताह होने की संभावना है। कर्मचारी यूूनियन नेताओं का कहना है कि हड़ताल वापसी की सूचना सभी को दे दी गई है। कर्मचारियों की मांग है कि ट्रांसपोर्ट से ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए, सरकार जीएसटी के बचने वाले 20 से 25 करोड़ कर्मचारियों के कल्याण पर खर्च करे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर उनके वेतन में 5 प्रतिशत का इजाफा किया जाए, किलोमीटर स्कीम योजना को खत्म कर बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएं, रोडवेज में खाली पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए, लेकिन यह भर्ती आउटसोर्स या ठेके पर नहीं, बल्कि सीधी होनी चाहिए। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार मीटिंग में मुलाजमों की मांग नहीं मानेगी तो दोबारा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement