अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर पलटी पीआरटीसी बस, महिला की मौत
डबवाली, 27 अगस्त (निस)
निर्माणाधीन अमृतसर–जामनगर एक्सप्रेस वे पर पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पथराला के नजदीक बेकाबू होकर पीआरटीसी की एक बस पलट गयी। हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि 20 के करीब मुसाफिर घायल हो गये। मृतका की पहचान जसविंदर कौर (42) पत्नी सुरजीत निवासी गांव लोहारा (लंबी) के तौर पर हुई है। घटना के समय पीआरटीसी की बस डबवाली से बठिंडा को जा रही थी। प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि सड़क पर पड़े कंक्रीट के ढेर और बरसात के कारण फिसलन बढ़ने से चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। घटना ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर मलबा प्रबंधन में बड़ी खामियों व राहगीर व्हिकलों की सुरक्षा की कमी को उजागर किया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी बस के मुसाफिर ने बताया कि बस डबवाली से चल कर जैसे ही पथराला के निकट अमृतसर–जामनगर एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर पड़े सीमेंट के ढेर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में पीछे बैठी एक महिला बस से बाहर गिर गई और बस के नीचे आने से गंभीर घायल हो गई।
किसान नेता इकबाल सिंह ने बताया कि सवारियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को डबवाली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला को बठिंडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जिला बठिंडा की संगत पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है।