पीआरटीसी बस चालकों ने लगाया जाम, यात्री परेशान
जीरकपुर, 11 नवंबर (हप्र)
जीरकपुर बस स्टैंड के पास सोमवार को पीआरटीसी बस चालक और एक कार चालक के बीच हुए विवाद ने यातायात को जाम में डाल दिया, जिससे यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। पीआरटीसी बस चालक ने आरोप लगाया कि कार चालक ने उसे गालियां दीं और बस की चाबी छीनने की कोशिश की। वहीं, कार चालक ने कहा कि पीआरटीसी चालक ने जानबूझकर उसकी कार के आगे बस लगा कर रास्ता रोका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब पीआरटीसी बस चालक बस स्टॉप से बस निकाल रहा था। इस दौरान बस चालक ने लगातार हॉर्न बजाया और कार चालक के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। गुस्से में आकर, पीआरटीसी चालक ने अपनी बस बीच सड़़क पर रोक दी, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद, पीआरटीसी के अन्य बस चालकों ने भी अपनी बसें सड़क पर खड़ी कर दीं, जिससे यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस जाम के कारण यात्री घंटों तक फंसे रहे और कई यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए मजबूर होना पड़ा।