गन्ना विकास परियोजना के अंतर्गत किसानों को 626.25 लाख का प्रावधान
शाहाबाद मारकंडा, 28 नवंबर (निस)
शाहाबाद चीनी मिल के एमडी वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मिल द्वारा इस वर्ष की गन्ना विकास परियोजना में 626.25 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है, जिसमे मिल द्वारा 35.83 लाख की राशि किसानों को सब्सिडी के रूप दी जाएगी तथा 50.83 लाख रुपये मिल द्वारा ब्याज के रूप में वहन किए जाएंगे।
इस वर्ष मिल के प्रयास के कारण किस्म सीओ-0238 का रकबा 34 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत रह गया है। इस किस्म की जगह
गन्ने की ज्यादा चीनी व पैदावार देने वाली किस्म सीओ-0118 का रकबा बढ़ा है। सीओ-0118 किस्म का रकबा 43 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि गन्ना विकास परियोजना में इस वर्ष कुल 32000 एकड़ में गन्ने के रकबे का लक्ष्य रखा गया है।
नयी किस्म व अगेती किस्म के गन्ने की बिजाई करने वाले किसानों को बिना ब्याज एक साल की उधार पर बीज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में शाहाबाद चीनी मिल में 60 केएलपीडी इथनॉल प्लांट स्थापित किया गया है तथा इस इथनॉल प्लांट में इथनॉल का उत्पादन शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि मिल में एडवांस टोकन सिस्टम को लागू किया हुआ है, इस सिस्टम से किसान अपने घर पर ही मिल के केन यार्ड में गन्ने की ट्रालियों की संख्या को देखकर टोकन लगा सकता है तथा जिससे मिल में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। किसानों को गन्ने की ट्राली खाली करवाने में कम समय लेगा तथा समय की भारी बचत होगी व परेशानी नहीं होगी। इस सिस्टम से मिल को भी ताजा गन्ना मिलेगा, जिससे मिल की चीनी की रिकवरी बढ़ेगी।