मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजस्थान और सेना को पानी देना देश हित में : जल संसाधन मंत्री

08:45 AM May 12, 2025 IST

संगरूर, 11 मई (निस)
पंजाब के कैबिनेट जल संसाधन मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने पंजाब सरकार द्वारा राजस्थान व सेना को पानी देने के फैसले को देश हित में लिया गया फैसला बताया तथा कहा कि पंजाबी सर्वजन हिताय चाहने वाले लोग हैं।
हम किसी की भूख मिटाने के लिए अपने भोजन का एक निवाला भी दे सकते हैं। यह आज भी भारतीय सेना और राजस्थान की जनता के लिए पानी का विषय है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राजस्थान और सेना को पानी देने के लिए तैयार है, क्योंकि यह हित देश और हमारी सेना से जुड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को सुलझाने में अपनी उचित भूमिका नहीं निभाई है। सच्चाई यह है कि हरियाणा ने बीबीएमबी से प्राप्त पानी का समुचित उपयोग नहीं किया है।
हरियाणा या किसी अन्य के साथ हमारा कोई विवाद नहीं है। हरियाणा के लोग सिर्फ जबरदस्ती पानी छीनने की बात करते थे। जो पंजाब को स्वीकार्य नहीं था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून और मानवता के आधार पर सब कुछ स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब के किसानों का गला नहीं घोंटा जा सकता। भविष्य में हरियाणा को पानी दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि 21 मई के बाद नया कोटा शुरू होता है तो हरियाणा अपने हिस्से का पानी ले सकता है, पंजाब को कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीबीएमबी ने भी इस मुद्दे पर पंजाब को दबाने की कोशिश की। सच्चाई यह है कि बीबीएमबी को चलाने के लिए 60 प्रतिशत धनराशि पंजाब देता है, लेकिन इसका वित्तपोषण हरियाणा व अन्य राज्य करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवश्यक हुआ तो पंजाब सरकार अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Advertisement

Advertisement