फ्री स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना बड़ा पुण्य कार्य : जगमोहन आनंद
करनाल, 22 मार्च (हप्र)
जेसीआई करनाल गोल्ड की ओर से नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सरकारी पॉॅलीक्लीनिक सेक्टर-16 में लगाया गया। संजीव बंसल सिगनस अस्पताल का कैंप में विशेष सहयोग रहा। शिविर में चिकित्सा, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों का चैकअप किया। ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लीवर और किडनी फंक्शन टैस्ट, छाती का एक्सरे व थूक परीक्षण नि:शुल्क किए गए। डॉक्टरों ने परामर्श देने के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की। शिविर में 256 लोगों का चैकअप किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि फ्री स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने जेसीआई करनाल गोल्ड के प्रधान जेसी प्रमोद बंसल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी डा. राजीव पंवार को इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजनों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर एनवीपी जेएफएस अशोक भट्ट और जोन 10 प्रेजिडेंट जेएफएम राहुल सिंगला भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मीडिया कोऑर्डिनेटर अनीश गुप्ता, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष जेसी रवि नंदन गर्ग, जेसी सुनील मलिक, जेसी नीरज अग्रवाल, जेसी अजीत बंसल, जेसी मुनीश सिंगला, जेसी रजत गुप्ता, जेसी अरविंद वैद, जेसी राहुल गर्ग, जेसी श्रेयस बंसल, जेसी अमित सिंगला, जेसी दुर्गेश गुप्ता, जेसी मुकेश बंसल और जेसी तरुण गुप्ता मौजूद रहे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी डा. राजीव पंवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सबका आभार प्रकट किया।