‘प्रत्येक व्यक्ति को सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता’
कुरुक्षेत्र (हप्र) : भाजपा के पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने दावा किया कि प्रत्येक व्यक्ति को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाना पार्टी की प्राथमिकता है और प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वे आज पिहोवा हलके के दर्जनों गांवों का दौरा करने अवसर पर आगामी 23 दिसंबर को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली लोगों को न्योता दे रहे थे। इस अवसर पर राजेन्द्र, चिरंजीवी गर्ग, पुनीत मल, सतपाल शर्मा, नरेन्द्र सरपंच सुरमी, लाडी पाल, वजीर सिंह, प्रशांत शर्मा, सुखबीर सैनी, कृष्ण सरपंच, पवन शर्मा तथा सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डीडी का दौरे के दौरान गांव परिसर में पहुंचने पर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने डीडी को पिहोवा का विकास पुरुष बताते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कई गांवों के लोगों ने डीडी को अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया। डीडी ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से बात करके उनकी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।