गुरुग्राम की जनता को मूलभूत सुविधाएं देना रहेगी प्राथमिकता : सुभाष सिंगला
गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व पार्षद सुभाष सिंगला ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष को भाजपा की जनकल्याणकारी नीति हजम नहीं हो रही जिसके चलते विपक्ष जनता को गुमराह करने का काम रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की जनता सब जानती है इस लिए उनके बहकावे में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल व बस स्टैंड को मुद्दा बना कर राजनीति करने का प्रयास करता है जो कि गलत है। भाजपा सरकार की ओर से 700 बैड के अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। सुभाष सिंगला का कहना है कि गुरुग्राम में माता शीतला देवी मेडिकल काॅलेज का काम भी जोरों पर है और भाजपा सरकार इसे भी जल्द पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। सुभाष सिंगला ने कहा कि पार्टी मुझे मौका देती है और जनता का आशीर्वाद मिलता है तो गुरुग्राम वासियों को जो कुछ सुविधाओं की कमी है, उसे पूरा किया जायेगा।