For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं : वरुण चौधरी

08:54 AM Nov 12, 2024 IST
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं   वरुण चौधरी
अम्बाला शहर में सोमवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में निर्देश देते सांसद वरुण चौधरी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 11 नवंबर (हप्र)
सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने में पूरी गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास है और इसके लिए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभानी होगी। सांसद वरुण चौधरी सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता और अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में 26 एजेंडों पर चर्चा की गई।

Advertisement

इन योजनाओं पर हुई चर्चा
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं।
महात्मा गांधी रोजगार ग्रामीण योजना : ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत निर्धारित मजदूरी और वेतन समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना : लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने और टारगेट को पूरा करने की बात की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना : इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास तेज करने की सलाह।
स्वच्छ भारत मिशन : खुले में शौच से मुक्ति के लिए कार्य में सुधार, और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी गई।
सांसद आदर्श ग्राम योजना : इस योजना के तहत फंड का सही उपयोग करने और कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश।
स्थानीय क्षेत्र विकास योजना: कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्रवाई तेज करने की सलाह दी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement