मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं, तभी बाबा साहब के सपने होंगे साकार: पंवार

07:19 AM Apr 30, 2025 IST
पंचकूला में डॉ. अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शिरकत करते हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार एवं अन्य। -दैनिक ट्रिब्यून

पंचकूला, 29 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलें और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी उनके सपनों को साकार कर सकेंगे। पंचायत एवं विकास मंत्री मंगलवार को पंचकूला में डॉ. अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अंबेडकर भवन में लिफ्ट का निर्माण करने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया। पंवार ने कहा कि आज हम सब मिलकर प्रतिज्ञा लें कि समाज के प्रतिभावान बच्चों को एडॉप्ट कर उच्च शिक्षा दिलवाएंगे और उनका पूरा खर्च उठाएंगे। इस प्रकार हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को उच्च शिक्षा की और प्रेरित करेंगे तभी सार्थक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को सुविधाएं मिलें इसके लिए हर जिले में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवनकाल में दलित समाज की भलाई के लिए संघर्ष किया। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह को संत मंदीप दास महाराज, उद्योग और वाणिज्यिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सचिव राजस्व एवं आपदा आरके सिंह, उपसचिव वित्त डा. इंद्रजीत, बंतो कटारिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सेवानिवृत आईएएस के एस भोरिया, सुल्तान सिंह, आर पी साहनी, वी पी चौधरी, प्रधान सुरेश मोरका, जयबीर रंगा, राजकपूर अहलावत, हरपाल सिंह, बी एस रंगा, ओमवती पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement