For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

परिसीमन प्रस्तावों के विरोध में असम में प्रदर्शन जारी

12:36 PM Jun 25, 2023 IST
परिसीमन प्रस्तावों के विरोध में असम में प्रदर्शन जारी
Advertisement

गुवाहाटी, 24 जून (एजेंसी)

असम में परिसीमन प्रस्तावों के विरोध में प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा, जबकि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन के सहयोगियों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई है।

Advertisement

परिसीमन के मसौदा प्रस्ताव को लोगों की भावनाओं की अनदेखी कर मतदाताओं का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिश करार देते हुए विपक्षी दलों ने नागरिकों की ‘शिकायतों’ को निर्वाचन आयोग के समक्ष रखने का फैसला किया है। शिवसागर जिले के अमगुरी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को असम गण परिषद (अगप) नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा की सहयोगी अगप के प्रदीप हजारिका कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×