For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लैंड पूलिंग नीति के विरोध में 38 स्थानों पर प्रदर्शन

08:06 AM Jul 16, 2025 IST
लैंड पूलिंग नीति के विरोध में 38 स्थानों पर प्रदर्शन
Advertisement

लुधियाना, 15 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी सरकार की लैंड पूलिंग नीति 2025 के विरोध में आज जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान के नेतृत्व में 32 मंडलों और 6 मोर्चों की ओर से शहर में विभिन्न स्थानों पर रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रजनीश धीमान ने कहा कि भगवंत मान सरकार का गरीब किसानों की जमीन को शहरी विकास के नाम पर हथियाकर चहेते बिल्डरों, डेवलपर्स और बड़ी कारोबारी कंपनियों को देने का षड्यंत्र है। इसे भाजपा कतई पूरा नहीं होने देगी। धीमान ने कहा कि यह नीति गरीब किसानों के हितों पर सीधा हमला है। यह आप के लिए विनाशकारी सिद्ध होगी। इसके लागू होने के बाद गरीब किसान न तो अपनी जमीन बेच पाएगा और न ही उस पर लोन ले सकेगा। ऐसे में उसकी आर्थिक आजादी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को उनके हक देना होता है, न कि उनसे उनका हक छीनना।
धीमान ने कहा पंजाब में आवासीय विकास के लिए पुडा और गमाडा की ओर से विभिन्न शहरों के बाहरी इलाकों में कॉलोनियों और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए हजारों एकड़ जमीन बेकार पड़ी हैं। पंजाब में 50 हजार से अधिक बनी कॉलोनियों में आधे प्लॉट खाली पड़े हैं और उनमें बुनियादी सुविधाओं भी उपलब्ध नहीं हैं । पंजाब सरकार पहले उन प्रोजेक्ट को पूरे करे। भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार ने अपनी ये स्कीम वापस नहीं ली तो भाजपा द्वारा पूरे पंजाब में धरने प्रदर्शन शुरू किए जायेंगे।
धरना प्रदर्शनों में भाजपा के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह मल्ली, यशपाल जनोत्रा, डा. कनिका जिंदल, महेश शर्मा, डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा,सुमन वर्मा,हर्ष शर्मा,नवल जैन,जिला सचिव सरदार सतनाम सिंह सेठी,सुमित टंडन,अंकित सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लैंड पुलिंग को लेकर रोष धरना प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement