अनाज मंडियों में मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन एक से
पानीपत, 30 मार्च (हप्र)
पानीपत जिला की अनाज मंडियों में प्रदेश एसोसिएशन के आह्वान पर आढ़तियों की मांगों को लेकर एक अप्रैल से किये जाने वाले धरने, प्रदर्शन को लेकर शनिवार को पानीपत अनाज मंडी में आढ़तियों की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि पानीपत जिला की सभी अनाज मंडियों में एक से लेकर पांच अप्रैल तक आढ़तियों द्वारा धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।
पानीपत आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मबीर मलिक ने कहा कि इसको लेकर कुरुक्षेत्र में 28 मार्च को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में जो भी फसल आये, उस पर आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलना चाहिए। सरसों की खरीद भी आढ़तियों के माध्यम से ही होनी चाहिए और उस पर भी आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलना चाहिए। मलिक ने कहा कि सरकार ने यदि पांच दिन के धरना, प्रदर्शन के उपरांत भी आढ़तियों की मांगों को नहीं माना तो प्रदेशभर में सभी आढ़ती 15 से लेकर 25 मई तक जोरदार तरीके से धरना, प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पानीपत मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर, बनी सिंह, रणबीर सिंह, रामसरण, दिलावर सिंह, गुलाब सिंह, विनोद छौक्कर, विक्की गर्ग व मनोज सिंगला आदि मौजूद रहे।
सरसों के नहीं कट रहे गेट पास : जिला प्रधान
आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान धर्मबीर मलिक ने कहा कि किसानों ने पोर्टल पर अपनी सरसों का रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन अब सरसों का डेटा मिस मैच होने से अनेक किसान के मंडी के गेट पर सरसो के गेट पास नहीं कट रहे हैं। गेट पास के बिना किसानों की सरसों की फसल एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल पर नहीं बिक सकती। उन्होंने कहा कि पोर्टल के चक्कर में किसानों को अपनी सरसों बेचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा किसानों को सरसों की खरीद में कोई भी परेशानी नहीं आने देने के झूठे दावे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन भी किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया और डेटा मिस मैच है तो इसको ठीक करने की जिम्मेवारी तो प्रशासन व सरकार की है। सरकार व प्रशासन से मांग है कि किसानों की समस्या का समाधान करवाया जाये।
कल से हड़ताल पर रहेंगे अनाज मंडी के आढ़ती
सिरसा (हप्र) : सरकार आढ़तियों की मांगों को लंबे समय से पूरा नहीं कर रही है। इसलिए हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती संगठन की राज्य कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार 1 अप्रैल से सिरसा मंडी में आढ़ती एसोसिएशन द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन 5 अप्रैल तक चलेगा। यदि उसके बाद भी सरकार ने आढ़तियों की मांगों पर गौर नहीं किया तो प्रदर्शन को आगे भी जारी रखा जाएगा। यह बात आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने आज जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आढ़तियों व व्यापारियों में भारी रोष है। आढ़तियों के प्रदर्शन को व्यापारियों की अन्य यूनियनों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है।