For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

काले झंडों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

08:47 AM Dec 01, 2023 IST
काले झंडों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के कस्बा कुंड स्थित उपतहसील परिसर में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 30 नवंबर (हप्र)
एम्स संघर्ष समिति द्वारा कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में गांव माजरा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर 60वें दिन बृहस्पतिवार को भी बरसात के मौसम में जारी रहा। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्योताज सिंह ने की। आज धरने के 2 मास पूरे होने पर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार काला दिवस मनाया गया। इस दौरान काले झंडे व बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया। रोषित लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि एम्स हमारा हक और इसे हम लेकर ही रहेंगे। मूलचंद आर्य, बीडी यादव, कर्नल राजेन्द्र सिंह, कैलाश यादव मनेठी, सूबेदार दिलबाग सिंह ने कहा कि आज धरने को चलते हुए दो महीने हो गए हैं। लेकिन इतने लंबे संघर्ष के बाद सरकार का व प्रशासन का कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने और यह बताने नहीं आया है कि एम्स के शिलान्यास में क्या अड़चन आ रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत माजरा एम्स का शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करे और एमबीबीएस की कक्षाएं व ओपीडी शुरू करवाने की तारीख बताए। अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए 17 दिसम्बर को महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर जगदीश शर्मा पाड़ला, शिक्षक लक्ष्मण सिंह, दयाराम, भारत मनेठी, अमर सिंह राजपुरा, दयानंद, रिटायर्ड डीईओ धर्मबीर बल्डोदिया, रिटायर्ड मुख्याध्यापक जितेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश सेन, सतप्रकाश, रामसिंह माजरा, हमीर सिंह माजरा, पवन किराड़, सांवल सिंह माजरा, भजन लाल, डा. संतराम ऊंचा, प्रवीन यादव, फूलचंद, ओमप्रकाश, पंच महावीर बासदूदा, पंच विनोद, रामेश्वर मनेठी, शिवदत्त, भगवानदास, यादराम, भारती, मेवा, कौशल्या, चावली, गिंदौड़ी, संतरा, भतेरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement